
RJD attacks on Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव को अभी कई महीने बाकी हैं। अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने वाले इस चुनावी संग्राम के लिए राज्य का सियासी पारा पहले ही चढ़ने लगा है। सभी दल अपनी-अपनी रणनीति में जुट गए हैं, मगर इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने लगाया गया एक पोस्टर अब सियासी तूफान का केंद्र बन गया है।
राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने लगे इस पोस्टर ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी। पोस्टर पर लिखा है कि नायक नहीं खलनायक हूं मैं, जो सीधे तौर पर नीतीश कुमार पर कटाक्ष करता है। इसके साथ ही नीतीश पर महिलाओं का अपमान करने, महात्मा गांधी का अनादर करने और राष्ट्रगान का सम्मान न करने जैसे गंभीर इल्जाम लगाए गए हैं। ये पोस्टर उस वायरल वीडियो के बाद सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान बातचीत करते नजर आए थे।
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने नीतीश कुमार को विपक्ष के हमलों का निशाना बना दिया। वीडियो में नीतीश किसी कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान पास बैठे लोगों से बात करते दिख रहे थे। इस घटना को लेकर विपक्ष ने इसे राष्ट्रगान का अपमान बताकर नीतीश पर हमला बोला। राजद और कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए नीतीश की छवि को धूमिल करने की कोशिश शुरू कर दी है।