धर्म डेस्क। अपराजिता का फूल दिखने में बेहद सूंदर एवं मनमोहक होता है। शास्त्रों में इसके महत्व का गुणगान किया गया है। शास्त्रों के अनुसार अपराजिता का फूल शनिदेव को बेहद प्रिय है। इसी तरह वास्तु शास्त्र के अनुसार इस फूल को घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। घर में अपराजिता का पौधा लगाने से और उसके फूल से भगवान की पूजा करने से व्यक्ति को सुख, समृद्धि, शांति, वैभव एवं यश की प्राप्ति होती है।
अपराजिता के फूल दो तरह के होते हैं, एक नीला और दुसरा उजला। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अपराजिता के फूल चढ़ाने से भगवान विष्णु, भगवान् भोलेनाथ और शनि देव तीनों प्रसन्न होते हैं। अपराजिता के पौधे को घर में सही दिशा में लगाने से सुख, शांति, वैभव एवं यश मिलता है। इसके साथ ही अपराजिता के पौधे से परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य उत्तम होता है।
अपराजिता के फूल के कई तरह के टोटके भी लाभदायक होते हैं। यदि आप आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो सोमवार का व्रत करें और भगवान शिव की पूजा करें। शिवलिंग पर पराजिता का फूल अर्पित करें। इसके बाद महामृत्युंजय मंत्र के जाप करें। इस तरह से आपके जीवन की सभी समस्याएं छूमंतर हो जाएंगी। घर में लक्ष्मी का वास होगा।
इसी तरह यदि परिश्रम के बावजूद अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है तो आप परीक्षा या साक्षात्कार से एक दिन पहले अपने इष्ट देव के चरणों में अपराजिता के पांच फूल चढ़ाएं। परीक्षा या साक्षात्कार देने जाते समय अपराजिता के चराये फूल को अपने पर्स पर रख ले। इससे आपमें गजब का आत्मविश्वास दिखेगा कर आप मनोवांछित सफलता प्राप्त करेंगे।
--Advertisement--