देहरादून।। फेक आधार कार्ड, फर्जी पहचान पत्र जैसी अहम आईडी बनाने वाले गिरोह का STF ने खुलासा किया है। इस फर्जी आधार सेंटर में खूब देशी विदेशी लोगों के आधार व वोटर आईडी बन रहे थे। नेपाली मूल के लोगों को भी हिंदुस्तान का नागिरक बना दिया था।
STF ने इस कॉमन सर्विस सेंटर से तीन लोगों को अरेस्ट कर 640 ब्लैंक प्लास्टिक कार्ड, 200 लेमिनेशन कवर कार्ड, 28 वोटर आईडी कार्ड, 78 आधार कार्ड, 17 पेनकार्ड, 7 आयुष्मान कार्ड, एक स्टेंप, स्टेंप पैड व 12500 रुपये नकद के साथ इलेक्ट्रिक सामान बरामद किया है।
आज सूचना देते हुए सीनियर पुलिस अधीक्षक STF आयुष अग्रवाल ने बताया कि थाना ऋशिकेष क्षेत्र में STF उत्तराखण्ड द्वारा एक ऐसे आधार सेन्टर का पर्दाफाश कर तीन लोगों को अरेस्ट किया गया है जो अवैध तरीके से बिना किसी कागज प्रूफ के लोगों का आधार कार्ड, पहचान पत्र, पेन कार्ड व अन्य पहचान पत्र बना रहे थे । ऐसे लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, जिनके फर्जी पहचान पत्र व आधार कार्ड बनाये गये हैं।
एएसपी STF द्वारा बताया गया कि STF को सूचना मिली थी कि ऋषिकेश, देहरादून स्थित एक जन सेवा संस्थान द्वारा रुपये लेकर फर्जी कागजो के आधार पर अन्य देश/प्रदेश के निवासियों को उत्तराखण्ड का निवासी दिखाते हुए हजारों रुपये लेकर फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र और अन्य अहम कागजात बनाये जा रहे हैं, जो कि किसी भी व्यक्ति द्वारा राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के लिए, मोबाइल सिम क्रय करने या अन्य आपराधिक गतिविधियों के लिये इस्तेमाल किये जा सकते हैं।
--Advertisement--