img

मोदी सरकार संग बीती रात्रि हुई बातचीत के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 'दिल्ली चलो' आंदोलन दो दिनों के लिए रोकने की बात कही है।

जानकारी के अनुसार, किसान दो दिनों के दौरान सरकार की ओर से पेश एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य के नए प्रस्ताव को समझेंगे और फिर आगे की नई योजना तय करेंगे। मीटिंग में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक, किसान अगले दो दिनों में सरकार के प्रस्ताव को समझेंगे। इस दौरान आंदोलन जहां है वहीं थमा रहेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का कहना है, 'हम हमारे फोरम में 19 और 20 फरवरी को चर्चा करेंगे और विशेषज्ञों की इसपर मश्वरा लेंगे। इसके आधार पर ही आगे का निर्णय लिया जाएगा।'

उनका कहना है कि कर्ज माफी और अन्य मांगों को लेकर बातचीत नहीं हुई है और हमें उम्मीद है कि अगले दो दिनों में इनका भी हल हो जाएगा। उन्होंने दिल्ली चलो आंदोलन को फिलहाल रोक दिया गया है, मगर अगर सभी मुद्दों का हल नहीं हुआ तो 21 फरवरी को सवेरे 11 बजे इसे फिर शुरू किया जाएगा।

--Advertisement--