img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले स्थान को उसकी असली पहचान वापस मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर जिले के फाजिलनगर कस्बे का नाम बदलकर ‘पावा नगर’ करने की घोषणा की। यह वही पवित्र भूमि है जहां भगवान महावीर ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था। जैन समाज दशकों से इस मांग को उठाता रहा था और अब उसकी पूर्ति हो गई।

मुरादनगर में गुफा मंदिर के उद्घाटन के दौरान हुआ ऐलान

मुरादनगर के श्री तरुण सागराम पारसनाथ अतिशय क्षेत्र तीर्थ धाम में रविवार को नए गुफा मंदिर का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम योगी ने यह खुशखबरी सुनाई। उन्होंने कहा कि जैन मुनियों की तप-त्याग वाली परंपरा समाज को नैतिकता और संयम का संदेश देती है। इसलिए पावा जैसी पवित्र नगरी को उसका मूल नाम वापस देना हमारा कर्तव्य है।

व्यापारिक केंद्र को मिलेगी आध्यात्मिक पहचान

फाजिलनगर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। नाम बदलने से यहां का महत्व सिर्फ कारोबारी ही नहीं बल्कि तीर्थयात्रियों के लिए भी बढ़ जाएगा। जैन अनुयायियों के लिए यह स्थान अब और भी खास हो जाएगा।

जैन समाज मोदी के नौ संकल्पों को कर रहा साकार

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नौ संकल्प देश के सामने रखे हैं उन्हें जैन समाज अपनी अनुशासित जीवनशैली और सेवा भाव से पूरा कर रहा है। प्रसन्न सागर महाराज ने भी कहा कि भारत त्याग और साधना की भूमि है और आज राजनीति भी सनातन मूल्यों के साथ कदम मिलाकर चल रही है।