_956438057.png)
Up Kiran , Digital Desk: बिहार के नालंदा जिले में बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए पाँच दर्दनाक हादसों में पाँच लोगों की जान चली गई। मृतकों में छात्र, मजदूर, ग्रामीण युवक और एक अज्ञात महिला शामिल है। प्रशासन द्वारा सभी मामलों में जांच और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं।
कतरीसराय में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
पहला हादसा कतरीसराय थाना क्षेत्र के सैदी गांव के पास रविवार देर रात हुआ। भेड़िया गांव (वारिसलीगंज, नवादा) निवासी 25 वर्षीय विनोद कुमार, एक ट्रक की चपेट में आ गए जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने जानकारी दी कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
राजगीर में पेड़ से गिरकर और छज्जा गिरने से दो की मौत
दूसरी घटना राजगीर थाना अंतर्गत कोर्णाक नगर गांव में हुई जहां सोमवार सुबह 30 वर्षीय इंद्रन कुमार, ताड़ के पेड़ से गिर गए। वह कारू चौधरी के पुत्र थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसी थाना क्षेत्र के रामहरि पिंड गांव में एक छज्जा गिरने की घटना सामने आई, जिसमें 36 वर्षीय मजदूर दामोदर केवट मलबे में दब गए और दम तोड़ दिया। वे बाले केवट के पुत्र थे। दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
राजगीर मोड़ पर मिली अज्ञात महिला की लाश
गिरियक थाना पुलिस ने सोमवार को राजगीर मोड़ के समीप से 55 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया है। स्थानीय ग्रामीणों ने लू लगने से मौत की आशंका जताई है। हालांकि, थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
तेल्हाड़ा में छात्र की ट्रक से कुचलकर मौत
आखिरी घटना तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के सिरियावां गांव के पास हुई, जहां 17 वर्षीय स्कूली छात्र दीपक कुमार उर्फ मेथन (पिता: रामानुज रविदास) को सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। वह सुबह दौड़ लगाने निकला था। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
--Advertisement--