(आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसा)
Andhra Pradesh train accident .आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार रात हुई ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है। इस ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के उसे दावे की पोल खोल दी है जिसमें उन्होंने साल 2022 में कहा था कि 'कवच सिस्टम' की वजह से अब भारत में ट्रेन दुर्घटनाएं नहीं होगी। इस साल में देश में यह चौथा रेल हादसा है। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में विशाखापट्टनम से रायगढ़ जा रही एक पैसेंजर ट्रेन रविवार की शाम को पटरी से उतर गई। इस हादसे में 13 की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसे को लेकर पूर्व तटीय रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने बताया कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार 13 लोगों (Andhra Pradesh train accident) की मौत हुई है, जबकि 29 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक ही ट्रैक पर ओडिशा आ रही दो यात्री ट्रेन के बीच बीच टक्कर हो गई है। दुर्घटना का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद यात्री ट्रेनों के डिब्बे छिटक कर दूसरी पटरी पर गिरे। उसी समय दूसरी ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में यात्री ट्रेन के डिब्बे आ गए। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए, जबकि सूचना मिलते ही बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया। रात के अंधेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बचाव टीम ने गंभीर रूप से (Andhra Pradesh train accident) घायलों को विशाखापत्तनम मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती कराया है। आंध्र प्रदेश सरकार भी सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करा रही है। यह दुर्घटना दो जून को ओडिशा के बालासोर जिला स्थित बाहानगा रेलवे स्टेशन जैसी है।केंद्र सरकार ने रेल हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया। वहीं, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 10-10 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि विजयनगरम ट्रेन हादसे (Andhra Pradesh train accident) में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। यह सहायता उन लोगों के लिए है, जो आंध्र प्रदेश से हैं। जो लोग मारे गए हैं और दूसरे राज्यों के हैं, उनके परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। आंध्र प्रदेश के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो-दो लाख रुपये और अन्य राज्यों के गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये मिलेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री ने अश्विनी वैष्णव से बात कर स्थिति का जायजा लिया। पीएमओ ने बताया कि अधिकारी प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। बता दें कि पिछले दिनों 25 अक्टूबर को आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस के 3 जनरल कोच पूरी तरह जल गए। इसमें कुल 13 लोग घायल हुए। आग लगने के बाद कई यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई।
हादसा (Andhra Pradesh train accident) रेल मंडल में भांडई रेलवे स्टेशन के पास शाम 3.45 बजे हुआ। उस समय ट्रेन की स्पीड 70 से 80 किमी के बीच थी। ऐसे ही 10 अक्टूबर को बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई, जिनमें दो पुरुष, मां और बेटी (8) शामिल हैं। सबसे बड़ा हादसा 2 जून को ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में 275 लोगों की जान चली गई थी। जिस रूट पर हादसा हुआ, वहां गाड़ियों के बीच टक्कर रोकने वाला एंटी कोलिजन सिस्टम 'कवच' मौजूद नहीं था। मरने वालों के आंकड़ों को हिसाब से देखें तो, ये देश का तीसरा सबसे बड़ा रेल हादसा था।
गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मई 2022 में ट्रेन में लगने वाले कवच सिस्टम के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था- 'कवच एक ऑटोमेटिक रेल प्रोटेक्शन की टेक्नोलॉजी है। इसमें ये होता है कि मान लीजिए दो ट्रेन गलती से एक ही ट्रैक पर आ गई तो उसके पास आने से पहले कवच ब्रेक ट्रेन को रोक देगी, जिससे एक्सीडेंट होने से बच जाएगा।' रेल मंत्री के इस ब्यान के बाद से ट्रेन डिरेल होने के कई मामले सामने आ चुके हैं।




