img

Up Kiran, Digital Desk: कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कंडसार गांव में स्थित परियोजना प्लस टू हाई स्कूल फिर चोरों का निशाना बना। रविवार की रात शातिर चोरों ने कुछ ऐसा खेल किया कि सुबह शिक्षक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।

स्कूल के प्रधानाध्यापक कक्ष का लोहे का दरवाजा गैस कटर से आर-पार काट दिया गया। अंदर रखा कीमती सामान साफ। चोर लैपटॉप, टैब, प्रोजेक्टर, कलर मॉनिटर, प्रिंटर, बड़ा सा बाजा, इन्वर्टर, आईसीटी लैब की छह बैटरी और डीवीआर तक ले उड़े। कुल नुकसान करीब पांच लाख रुपये का बताया जा रहा है।

सबसे हैरान करने वाली बात ये कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ डाले ताकि कोई सबूत न बचे। स्कूल परिसर में चार पहिया गाड़ी के ताज़े टायर के निशान मिले हैं। मतलब चोर अकेले नहीं थे और पूरी प्लानिंग के साथ आए थे।

सोमवार सुबह नौ बजे जब शिक्षक ड्यूटी पर पहुंचे तो यह खौफनाक मंजर देखकर दंग रह गए। प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद राय ने बताया कि यह स्कूल की अब तक की सबसे बड़ी चोरी है। कुछ महीने पहले भी यहीं चोरी हो चुकी है लेकिन उस वक्त पुलिस ने कोई खास कदम नहीं उठाया। नतीजा यह कि चोरों के हौसले बुलंद हो गए और दूसरी बार बड़ा वार कर गए।

शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उनका कहना है कि बच्चों की पढ़ाई के लिए लैपटॉप प्रोजेक्टर जैसे सामान रखना मजबूरी है। बार-बार चोरी होने से बच्चों का भविष्य दांव पर लग रहा है। शिक्षकों ने पुलिस से मांग की है कि इलाके में रात की गश्त बढ़ाई जाए वरना ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं।