img

Up Kiran, Digital Desk: टी20 एशिया कप 2025 के खत्म होते ही ICC ने नई इंटरनेशनल क्रिकेटर रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए नंबर-1 की स्थिति बनाए रखी है। खास बात यह है कि अभिषेक ने T20I क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा रेटिंग पॉइंट्स रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके पास कुल 931 अंक हैं, जो इंग्लैंड के डेविड मलान के 919 अंकों के रिकॉर्ड से भी ज्यादा है। एशिया कप में 7 मैचों में 314 रन बनाकर अभिषेक ने अपने खेल की खास छाप छोड़ी और ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीता।

भारत की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर चौंकाया
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रोमांचक अंदाज में मात दी। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। फिलहाल बल्लेबाजों में इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे नंबर पर हैं जिनके 844 अंक हैं। वहीं, एशिया कप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने 213 रन बनाए और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव आठवें नंबर पर हैं, हालांकि उन्हें इस टूर्नामेंट में ज्यादा सफलता नहीं मिली।

वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में कायम रखा दबदबा, कुलदीप ने किया जोरदार उछाल
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने T20I गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 की कुर्सी बनाए रखी है। उनके खाते में 803 अंक हैं और उन्होंने एशिया कप में 7 मैचों में 7 विकेट लिए। कुलदीप यादव ने तो पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर अपनी रैंकिंग में 9 पायदान की छलांग लगाई और 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑलराउंडर की दौड़ में बड़ा बदलाव, हार्दिक पांड्या से छिना नंबर-1 का खिताब
टी20 क्रिकेट में ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। भारत के हार्दिक पांड्या से नंबर-1 की जगह छिन गई है। अब यह खिताब पाकिस्तान के सईम अयूब के नाम हो गया है। हार्दिक 233 अंक लेकर दूसरे स्थान पर हैं, जबकि सईम के 241 रेटिंग पॉइंट्स हैं। एशिया कप में हार्दिक के प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई, उन्होंने 6 मैचों में 48 रन बनाए और 4 विकेट लिए। चोट के कारण वे फाइनल में नहीं खेल पाए। वहीं, सईम बल्लेबाजी में खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट झटके।