
Up Kiran, Digital Desk: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिला। केएल राहुल के बाद, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी शानदार शतक जड़ दिए, जिससे भारत ने मैच पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं और वेस्टइंडीज पर 286 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली ।
जुरेल का पहला शतक, जडेजा का छठा
दूसरे दिन के हीरो रहे ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा। ध्रुव जुरेल ने अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया और 125 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा ने भी अपना अनुभव दिखाते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक पूरा किया। जडेजा दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन बनाकर नाबाद हैं और तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर (9*) के साथ पारी को आगे बढ़ाएंगे।
206 रनों की साझेदारी ने तोड़ी विंडीज की कमर
जुरेल और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 206 रनों की विशाल साझेदारी ने वेस्टइंडीज को मैच से लगभग बाहर कर दिया। वेस्टइंडीज के गेंदबाज पूरे दिन विकेट के लिए तरसते रहे और भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए। आखिरी सेशन में तो भारत ओवरों में 122 रन जोड़ दिए, जिससे टीम की बढ़त और भी बड़ी हो गई।
अब मैच के तीसरे दिन भारत की कोशिश होगी कि वह अपनी बढ़त को 350 रनों के पार ले जाए और वेस्टइंडीज को जल्द से जल्द आउट कर एक बड़ी जीत दर्ज करे।