img

आपके पहचान पत्र या आधार (ID) पर कितने SIM चल रहे हैं, इसका पता आप मिनटों में लगा सकते हैं. इसके लिए दूरसंचार विभाग (DoT) की एक सर्विस है, जिसका नाम है- टेलीकॉम एनालिटिक्‍स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्‍यूमर प्रोटेक्‍शन (TAF Cop)।

ऐसे लगाएं पता

आपको करना सिर्फ इतना है कि http://tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर विजिट अपना फोन नंबर दर्ज करें. फिर आपके फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी गिरेगा। इस ओटीपी को फीड करते ही आपके सामने आपके आधार नंबर पर खरीदे गए सभी मोबाइल नंबर्स की डिटेल्स आ जाएगी.

आपके फोन नंबर पर आनेवाले ओटीपी को जैसे ही आप वेबसाइट में फिल करेंगे, वैसे ही आपको आपके आधार नंबर पर खरीदे गए सभी SIM की डिटेल्स मिल जाएगी. ऐसे में यदि आप किसी सिम का यूज नहीं कर रहे हैं, तो आप उसे Discontinue कर सकते हैं.
 

--Advertisement--