आईफोन 15 की बिक्री का शुभारंभ हो गया है। बीते कल को ऐपल स्टोर्स पर सवेरे चार बजे से ही लंबी लंबी कतारें लग गईं। इसी दीवानगी का परिणाम है आज Apple सबसे अधिक मार्केट कैप कंपनी है। ऐपल का एक शेयर लगभग 174 डॉलर यानी 14,424 रुपए है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2.72 लाख करोड़ डॉलर है। ऐपल कंपनी की चीजें अपनी ऊंची कीमतों के लिए मशहूर है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को प्रीमियम प्रोडक्ट्स की तरह प्रोजेक्ट करती है। इसी कारण से छोटा मोटा बदलाव कर नया हैंडसेट लाती है। लोग लाखों रुपए देकर खरीदने को तैयार रहते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 11 प्रो मैक्स का डिस्पले 66.50 डॉलर, बैटरी 10.50 डॉलर, कैमरा 73.50 डॉलर, प्रोसेसर- मॉडम- मेमोरी 159 डॉलर बाकी कॉस्ट 181 डॉलर है।
अब सभी कॉस्ट को मिलाकर आईफोन 11 प्रो मैक्स बनाने में टोटल 490.50 डॉलर यानी लगभग 40,627 रुपए खर्च हुए। जबकि उसकी रिटेल प्राइस 1099 डॉलर थी।
मशहूर टेक कंपनी ऐपल को सन् 2022 में 394.32 अरब डॉलर का रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो साल 2021 में प्राप्त 365.81 अरब डॉलर से 7.79 फीसदी ज्यादा था। बता दें एक मोबाइल बिकने पर कंपनी 52 फीसदी लाभ कमाती है।
--Advertisement--