
वैसे छिपकली का नाम लेते ही कई लोग डर जाते हैं, लेकिन सर्दी में वह दिखाई नहीं देती। क्या आपने कभी सोचा है कि सर्दियों में छिपकलियां कहां चली जाती हैं? तो हम आपको आज बताते हैं।
दरअसल सर्दी के मौसम में कई ऐसे जीव हैं जो खुद को जीवित नहीं रख पाते। जिनमें से एक छिपकली भी है। सर्दी में छिपकली अपने बिलों में रहना पसंद करती है और वह मेटाबॉलिज्म की क्रिया को कम कर देती हैं। छिपकलियों के शरीर में गर्मी नहीं पाई जाती। उनके अंदर खून ठंडा होता है। इस वजह से वह सर्दियों के दौरान बाहर नहीं निकलती।
इसी वजह से आपको आपके घरों में सर्दियों के दौरान दीवारों पर छिपकलियां नहीं दिखेंगी। वह कहीं दूर निकल जाती हैं या फिर कहीं अन्य जगह छुप जाती हैं। उसके बाद जब उन्हें लगता है कि बाहर का वातावरण उनके अनुकूल हो चुका है और सब कुछ ठीक है तो वह आपको दोबारा दिखाई देने लगती हैं।
आपको बता दें कि हमारे देश में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, मगर उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही वजह है कि छिपकलियों के काटने से जहर नहीं फैलता। जब ये किसी खाने-पीने की चीज (दूध, सब्जी आदि) में गिर जाती है तो वे खाने लायक नहीं रहता है।
--Advertisement--