Up Kiran, Digital Desk: सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड ATS और रांची पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ISIS के एक संदिग्ध आतंकी को रांची से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध का नाम अशर दानिश है और वह बोकारो जिले के पेटवार का रहने वाला बताया जा रहा है.
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
जानकारी के मुताबिक, अशर दानिश को रांची के इस्लाम नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. दिल्ली में दर्ज एक मामले के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लंबे समय से उसकी तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे कड़ी पूछताछ कर रही हैं, ताकि ISIS के नेटवर्क और उसके मंसूबों का पता लगाया जा सके.
देशभर में 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी
यह गिरफ्तारी उस बड़ी कार्रवाई का हिस्सा है, जो स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में 12 से ज्यादा ठिकानों पर की जा रही है. इसी सिलसिले में बुधवार को दिल्ली से भी आफताब नाम के एक और ISIS संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया. इन देशव्यापी छापों के दौरान अब तक 8 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है. सुरक्षा एजेंसियां इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश में जुटी हैं.

 (1)_1726925751_100x75.jpg)
 (1)_837851864_100x75.jpg)
_604932874_100x75.jpg)
