_1224181458.png)
Up Kiran, Digital Desk: भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना एक बार फिर आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर बनी हुई हैं। वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उनकी स्थिति को और मजबूत कर दिया है। उनकी इस फॉर्म ने न केवल उन्हें टॉप पर बनाए रखा, बल्कि बाकी खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी खलबली मचा दी।
ब्रिट्स और गार्डनर की छलांग, वर्ल्ड कप में मचाया धमाल
दक्षिण अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स ने शानदार शतक जड़कर दो पायदान ऊपर चढ़ते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ, चौथी रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक यादगार पारी खेली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने सात स्थान की छलांग लगाकर पांचवां स्थान कब्जाया। उनका मैच जिताऊ शतक उन्हें इस मुकाम तक ले आया।
कप्तान डिवाइन और पाकिस्तानी स्टार अमीन की बड़ी छलांग
न्यूजीलैंड की अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन ने भी बल्ले से शानदार योगदान दिया और सात स्थान ऊपर उठकर आठवें स्थान पर आ गईं। उधर, पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने तीन पायदान ऊपर चढ़कर टॉप 10 में जगह बना ली। वह अब संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर हैं – यह उनके करियर की सबसे ऊंची रैंकिंग है।
गेंदबाजों में भी जबरदस्त उलटफेर, एक्लेस्टोन टॉप पर कायम
गेंदबाजी की बात करें तो, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन अब भी टॉप पर काबिज हैं। लेकिन इस सूची में कई अहम बदलाव हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की मारिजाने कैप पांचवें और ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं।
नए नामों की एंट्री, वर्ल्ड कप में चमकी किस्मत
सबसे बड़ी छलांग दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने लगाई है, जो छह स्थान ऊपर आकर 13वें स्थान पर पहुंचीं। ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड ने नौ स्थान की उड़ान भरकर 14वें पायदान पर एंट्री ली है। दोनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी के दम पर यह मुकाम हासिल किया।