चुनाव के चलते भर गई मोदी सरकार की तिजोरी, जिसने जनता की तोड़ी कमर उसी से हुई धुआंधार कमाई

img

2024 इलेक्शन के चलते केंद्र की मोदी सरकार के लिए बहुत अच्छी खबर आई है. सरकार ने अप्रैल 2024 के लिए जीएसटी कलेक्शन का डेटा जारी कर दिया है और ये आंकड़ा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। बता दें कि जब जीएसटी लागू किया था उस वक्त बहुत से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा था। कई लोगों ने आरोप लगाया था कि जीएसटी की वजह से उनका धंधा पानी चौपट हो गया था।

मोदी सरकार ने की धुआंधार कमाई

नए वित्त वर्ष में भारत ने जीएसटी कलेक्शन को लेकर इतिहास रच दिया है. जीएसटी शुरू होने के बाद पहली मर्तबा कलेक्शन दो लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। सरकारी डेटा के अनुसार, जीएसटी कलेक्शन अप्रैल महीने में अब तक का सबसे अधिक 2.10 लाख करोड़ रुपए रहा है।

पहली मर्तबा दो लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने वाली जीएसटी कलेक्शन में पिछले अप्रैल महीने ग्रॉस रेवेन्यू में भी सालाना आधार पर शानदार 12.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इसके साथ साथ नेट रेवेन्यू 1.92 लाख करोड़ रुपए रहा है और इसमें प्रति वर्ष 17.1 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

Related News