img

Up Kiran , Digital Desk: यूक्रेन के अफसरों ने रविवार को जानकारी दी कि रूस ने उनके देश पर अब तक की सबसे बड़ी ड्रोन बमबारी की है। इस हमले को युद्ध की शुरुआत से लेकर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला बताया जा रहा है, जिसके बाद यूक्रेनी शहरों में तबाही का मंजर देखने को मिला है। कीव क्षेत्र में हुए इस हमले में कम से कम एक महिला की जान चली गई है और कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूसी सेना ने मुख्य रूप से राजधानी कीव का केंद्रीय क्षेत्र और देश के पूर्वी हिस्से, जिनमें ड्निप्रोपेत्रोव्स्क और डोनेस्क क्षेत्र शामिल हैं, को निशाना बनाया। अफसरों ने बताया कि इस हमले में रूस की ओर से कुल 273 ड्रोन दागे गए। यह फरवरी 2025 में हुए 267 ड्रोन हमलों के पिछले रिकॉर्ड को भी पार कर गया है।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब हाल ही में इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल बाद हुई शांति वार्ता किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। दोनों देशों के बीच केवल कैदियों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी, जबकि युद्धविराम को लेकर कोई समझौता नहीं हो पाया। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से बातचीत करने की घोषणा की है।

रविवार तड़के हुए लगातार हमलों के कारण कीव क्षेत्र के ओबुखिव जिले में एक 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि एक चार वर्षीय बच्चे सहित कम से कम तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में कई आवासीय इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

यूक्रेनी वायु रक्षा बलों ने दावा किया है कि उन्होंने 88 ड्रोन को मार गिराया, जबकि 128 नकली ड्रोन बिना किसी नुकसान के गिर गए। कीव और इसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग नौ घंटे तक हवाई हमले की चेतावनी जारी रही, जिससे नागरिकों में दहशत का माहौल बना रहा।