img

पाकिस्तान की एक आदत थी। वो वक्त बेवक्त कश्मीर का राग लगता रहता था। वो हर मंच और हर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कश्मीर को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगलने में लगा रहता था। जम्मू कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर खत्म होने पर सबसे ज्यादा पाकिस्तान बौखला गया था।

लेकिन दुनिया भर में पीएम नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद और भारत की बढ़ती हैसियत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ कश्मीर का नाम लेने से भी अब डरने लगे हैं। इसकी एक झलक तब देखने को मिली जब शंघाई सहयोग संगठन यानी के शिखर सम्मेलन में जब शहबाज शरीफ का सामना पीएम मोदी से हुआ तो उन्होंने आतंकवाद पर लम्बी चौड़ी बात तो की लेकिन कश्मीर का नाम अपनी जुबान पर नहीं ला पाए।

आपको बता दें कि भारत ने वर्चुअली इस सम्मेलन की मेजबानी की है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन समेत एससीओ देशों के कई राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए। इस बैठक में पीएम मोदी ने नाम लिए बिना आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई और उस पर आतंकवादियों को आश्रय देने का भी आरोप लगाया।

 

--Advertisement--