img

Up Kiran, Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में 26 निर्दोष भारतीयों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया था। हर दिल में दर्द था, हर आंख में आंसू। लेकिन भारत चुप नहीं बैठा। जवाब दिया... वो भी ऐसा कि पूरी दुनिया ने देखा।

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को मिला करारा जवाब

सात मई की सुबह भारत ने एक जबरदस्त सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों की बारिश कर दी। इस ऑपरेशन को नाम दिया गया—ऑपरेशन सिंदूर। इस नाम के पीछे भावनाएं जुड़ी थीं—उन शहीदों की जिन्होंने देश के लिए प्राण त्यागे। और संदेश भी साफ था: भारत अब चुप नहीं रहेगा।

जैसे ही इस हमले की खबर देशवासियों तक पहुँची, पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक, हर तरफ पटाखों की आवाज़ें गूंजने लगीं। लोग सड़कों पर उतर आए, तिरंगा लहराने लगे और एक सुर में बोले—भारत माता की जय!

नेताओं की प्रतिक्रियाएं: जोश, गर्व और एकजुटता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा कि किसी माथे क़ा सिंदूर ना मिटने देंगे, मिटाया तो घर में घुस के मार देंगे।

साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि बताया और पीएम मोदी की लीडरशिप की सराहना की। उनका वीडियो देशभर में खूब शेयर किया जा रहा है।

वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भारतीय सेना को सलाम करते हुए लिखा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। हम सब एक हैं, आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।

देश की जनता ने भी दिखाई एकता और समर्थन

सिर्फ नेता नहीं आम जनता का भी रिएक्शन जबरदस्त रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #OperationSindoor और #IndiaStrikesBack ट्रेंड कर रहे हैं। लोग अपनी प्रोफाइल तस्वीरों में तिरंगे और सेना के प्रतीक लगा रहे हैं। हर गली-मोहल्ले में आतिशबाज़ी और देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं।

हालांकि इस हमले के बाद पाकिस्तान की तरफ से भी उकसाने वाले बयान सामने आए हैं और कुछ सीमावर्ती इलाकों में हलचल बढ़ी है। भारत सतर्क है और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

--Advertisement--