_1419368561.png)
Up Kiran , Digital Desk: चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बलुआ गाँव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया अभिमन्यु सिंह के ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक रायफल और ज़िंदा कारतूस बरामद किए। ये कार्रवाई शराब तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा
1 मई 2025 को मुजफ्फरपुर से राजेपुर की ओर जा रहे एक दस चक्का ट्रक (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR0IGK 9770) को गुप्त सूचना के आधार पर मेहसी थाना क्षेत्र के भीमलपुर में टावर के पास रोका गया। ट्रक में ऊपर से जीरा गिट्टी लदी थी, लेकिन जब पुलिस ने बारीकी से तलाशी ली तो नीचे छिपाकर रखे गए 214 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुए। ये मात्रा कुल मिलाकर 1926 लीटर थी — जो बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत एक बड़ा अपराध है।
इसकी पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
किसके तार जुड़े थे इससे
पूछताछ के दौरान इस अवैध शराब कारोबार के तार अभिमन्यु सिंह नामक शख्स से जुड़े पाए गए। अभिमन्यु सिंह, जो बलुआ सोहरसिया गाँव का निवासी है, लंबे समय से शराब तस्करी के गोरखधंधे में सक्रिय रहा है। पुलिस ने जब उसके ठिकाने पर छापेमारी की तो वहां से एक नाली रायफल और पांच ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।
हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही अभिमन्यु फरार हो चुका था। उसके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज किया गया है और गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं।
किसने की ये छापेमारी
इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस का एक संयुक्त बल शामिल था, जिसमें पकड़ीदयाल के एसडीपीओ मोहिबुल्लाह अंसारी, एएसपी शिवम धाकड़, चकिया, पहाड़पुर, मेहसी, फेनहारा और पिपरा कोठी थानों के प्रभारी अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल रहे। यह टीम पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ तस्करों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।
--Advertisement--