Up Kiran, Digital Desk: भारतीय क्रिकेट में आज एक ऐतिहासिक दिन जुड़ने वाला है। जब रोहित शर्मा 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मैदान पर उतरेंगे, तो वह भारत के लिए 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सिर्फ पांचवें क्रिकेटर बन जाएंगे। उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
सचिन तेंदुलकर अब भी सबसे ज़्यादा 664 मैचों के साथ टॉप पर हैं, जबकि कोहली (550) और धोनी (535) के आंकड़े भी बेहद खास हैं। रोहित अब 499 मैच खेल चुके हैं और जैसे ही वह पहले वनडे में टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे, ये आंकड़ा 500 हो जाएगा।
बस 10 रन और फिर रोहित शर्मा इतिहास में दर्ज हो जाएंगे!
जहां रोहित अपने करियर के 500वें मैच के लिए तैयार हैं, वहीं वह ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनने से भी सिर्फ 10 रन दूर हैं। अब तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ ये आंकड़ा पार नहीं कर पाया है — ना कोहली, ना सचिन।
रोहित ने ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर अब तक 19 पारियों में 58.23 की औसत से 990 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन वो अभी भी 198 रन पीछे हैं।
अब शुभमन गिल के हाथों में कप्तानी, रोहित फोकस करेंगे सिर्फ बल्लेबाज़ी पर
इस बार सीरीज़ की सबसे दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा अब कप्तान नहीं रहेंगे। वनडे टीम की कप्तानी इस बार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी गई है, जो पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। इससे रोहित पर कप्तानी का दबाव नहीं होगा और वो खुलकर बल्लेबाज़ी कर सकेंगे।




