img

Up Kiran, Digital Desk: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत दौरा बस कुछ ही दिन दूर है। ठीक इसी मौके पर कांग्रेस के बड़े नेता उदित राज ने ऐसा बयान दे दिया कि राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। उदित राज का साफ कहना है कि रूस अब पहले जैसा सच्चा और पक्का दोस्त नहीं रहा।

पत्रकारों से बात करते हुए उदित राज ने पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा कि नेहरू जी और इंदिरा जी के जमाने से जो गहरी दोस्ती चली आ रही थी वह अब कमजोर पड़ती दिख रही है। खास तौर पर पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चले तनाव के वक्त रूस ने जिस तरह साथ देना चाहिए था वैसा साथ नहीं दिया। नेता जी ने इसे खुलकर “निराशा” बताया।

सबसे बड़ा आरोप तो यह लगा कि अमेरिका के दबाव में भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदना भी कम कर दिया। उदित राज ने कहा कि पहले ऐसा कभी नहीं होता था। ट्रंप प्रशासन के समय जो दबाव बना उसी के चलते तेल आयात घटाया गया। उनका मानना है कि कई मुद्दों पर अभी बातचीत बाकी है। पुतिन के आने के बाद जो समझौते होंगे उसी से साफ होगा कि पुरानी दोस्ती फिर से पटरी पर आएगी या नहीं।

कांग्रेस नेता ने अंत में उम्मीद जताई कि रूस फिर वही चट्टान की तरह भारत के साथ खड़ा हो जो पहले खड़ा होता था। लेकिन उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोग इसे पुतिन के स्वागत से ठीक पहले की “राजनीतिक चाल” बता रहे हैं तो कई लोग पुराने रिश्तों की याद दिलाकर उदित राज की बात से सहमत भी दिख रहे हैं।