img

देवरिया में हुए हत्याकांड से पूरा प्रदेश दहल गया था। इस हत्याकांड के बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था कि देवरिया में 2 अक्टूबर को हुआ यह हत्याकांड पूरा प्रदेश हिला कर रख देगा। किसे पता था कि कुछ बीघे जमीन, किसी का हंसता खेलता परिवार, किसी का सुहाग सब निगल जाएगी। पूरा प्रदेश इस जघन्य हत्याकांड से दहला हुआ है और देवरिया में इस वक्त राजनीतिक चेहरों का जमावड़ा लगा हुआ है।

कई नेता देवरिया पहुंच रहे हों, इंसाफ की बात कर रहे हैं। प्रकाश दुबे के परिवार के लिए न्याय की मांग करते शलभ मणि त्रिपाठी इस केस में बहुत एक्टिव हैं। शलभ मणि त्रिपाठी परिवार को न्याय दिलाने की बात कर रहे तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में सपा सरकार की लड़ाई साफ़ नजर आ रही है।

इस बीच सत्यप्रकाश दुबे के परिवार के लिए एक शोकसभा का आयोजन किया गया था जिसमें देवरिया के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी काफी अग्रेसिव मोड में नजर आये थे और उन्होने सपा पर हमला बोलते हुए सीधे तौर पर कहा था कि अगर सपा की हैसियत है तो उनकी एक हज़ार बार जांच करा ली जाये। सपा के गुंडे मेरे पर आरोप लगाते हैं कहते विधायक ने हत्या कराई है।

तो वहीं, इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इस मामले पर ट्वीट करते नजर आए। शिवपाल ने नाम तो नहीं लिया मगर माननीय विधायक कहकर निशाना जरुर साधा है।

ट्वीट करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने सीधे तौर पर लिखा कि देवरिया कांड पर माननीय विधायक कह रहे हैं कि अगर सपा की हैसियत है तो उनकी 1000 बार जांच करा लें। विधायक जी सपा तो विपक्ष में हैं। आप सियासी रोटियां सेंकना बंद करके प्रशासन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करा लें और अगर पीड़ितों को निष्पक्ष न्याय दिलाने की आप में हैसियत है तो न्याय जरूर दिला दें।

 

 

--Advertisement--