img

Up Kiran, Digital Desk: गुरुवार की देर रात जब शहर नींद की आगोश में था, मेरठ पुलिस के गलियारों में अचानक तब खलबली मच गई, जब एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बिना किसी पूर्व सूचना के लिसाड़ी गेट थाने पर दस्तक दे दी। रात के घने सन्नाटे में जैसे ही उनकी सरकारी गाड़ी थाने के मुख्य दरवाजे पर रुकी, वहाँ मौजूद पुलिसवालों के हाथ-पाँव फूल गए। देखते ही देखते, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ कोतवाली अंतरिक्ष जैन भी आनन-फानन में मौके पर पहुँचे और एसएसपी का औपचारिक स्वागत किया।

मगर यह औपचारिकता महज़ कुछ पलों की ही थी।

एसएसपी ने सीधे कामकाज की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी। उनका निरीक्षण किसी ऊपरी-ऊपरी जाँच जैसा नहीं था; यह था एक गहन पड़ताल। रिकॉर्ड रूम से लेकर हवालात, मालखाना, पुलिस थाने के भवन की मौजूदा हालत और यहाँ तक कि कर्मचारियों के लिए बने शौचालयों की साफ-सफाई तक, हर एक चीज़ को उन्होंने अपनी पैनी नज़र से देखा। थाने के परिसर में गंदगी देखकर एसएसपी की नाराज़गी साफ झलक रही थी। उन्होंने साफ-सफाई में बरती गई इस लापरवाही पर सख्त एतराज़ जताया और तुरंत इसमें सुधार लाने के सख़्त निर्देश दिए।

हथियार चलाने में 'फेल' हुए सिपाही और दारोगा

निरीक्षण का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा तब सामने आया, जब एसएसपी ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके हथियारों की जानकारी और उन्हें चलाने की प्रक्रिया के बारे में पूछताछ शुरू की।

उन्होंने कुछ दारोगा और सिपाहियों को पिस्टल चलाने का तरीका बताने और उसे चलाकर दिखाने को कहा। इस अग्निपरीक्षा में कई पुलिसकर्मी बुरी तरह लड़खड़ा गए। कुछ तो हथियार ठीक से पकड़ तक नहीं पाए। एक दारोगा ने तो हद ही कर दी, जब उन्होंने एसएसपी के सामने यह कहकर सबको स्तब्ध कर दिया कि, “सर, मैंने यह पिस्टल आज तक चलाई ही नहीं है, मैं इसे पहली बार देख रहा हूँ।”

यह सुनकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया। उन्होंने फौरन उस दारोगा को अलग हटा दिया। इसके अलावा, जब उन्होंने आँसू गैस का गोला (टियर गैस शैल) चलाने की प्रक्रिया के बारे में सवाल किया, तो कई जवान इसका जवाब भी नहीं दे सके।

एसएसपी ने लगाई कड़ी फटकार, माँगा जवाब

मौके पर मौजूद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह और सीओ अंतरिक्ष जैन को एसएसपी ने ज़ोरदार फटकार लगाई। उन्होंने दो टूक कहा कि पुलिसकर्मियों को अपने हथियार की पूरी जानकारी और उसके संचालन में दक्ष (एक्सपर्ट) होना बेहद ज़रूरी है।