img

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की ओर से कहर बरपाने वाले सूर्या कुमार यादव ने जीत के बाद तिलक वर्मा को लेकर चौंकाने वाली बात कही है।

सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने वैसा ही किया जैसा कि मैं पिछले दो सालों से करता आ रहा हूं। मेरे दिमाग में नहीं चलता है और न ही मैं कभी माइलस्टोन का सोचता हूं। मैं टीम के लिए खेलता हूं। जैसी टीम की जरूरत होती है, वैसा ही खेलता हूं। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा जो इस सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं, उनकी भी तारीफ की।

SKY ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा को लेकर कहा कि तिलक ने अपनी उम्र में काफी अच्छा खेल दिखाया है। आईपीएल में भी ऐसा ही किया है और तीसरे गेम में भी ऐसा ही किया। उम्मीद है कि ऐसा ही करता रहेगा। तिलक एक स्टार है। उसको अपनी गेम पता है। मेंटली वो बहुत मजबूत है। टी ट्वेंटी के बाद जब वर्ल्ड कप की तैयारियों के बारे में सूर्यकुमार यादव से पूछा गया तो सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप की तैयारियों पर कहा कि वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सात आठ मैच है। अगर आप हिसाब लगाओ तो वो बहुत होते हैं। कैंप भी लगना है तो टीम को उससे फायदा मिलेगा।

--Advertisement--