img

5 तारीख से 2023 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है। सभी फैंस टूर्नामेंट पर टकटकी लगाए बैठे हैं कि भारतीय टीम दस वर्षों के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी अपने नाम करेगी। हालांकि ये बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है क्योंकि वर्ल्ड कप में सभी टीमें कमर कसकर आ रही हैं। मगर टीम के पास दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो अगर क्रीज पर सेट हो गए तो विपक्षी गेंदबाज वो दिन कभी नहीं भूल पाते।

जी हां आपने बिल्कुल सही समझे। हम बात कर रहे हैं हमारे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की। तो चलिए इस खबर के जरिए आपको बताते हैं कि वनडे वर्ल्डकप में रोहित और कोहली ने अबतक कितने रन बनाए हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा भारतीय टीम के दो सबसे मजबूत स्तंभ की तरह हैं।

टॉप ऑर्डर में मौजूद दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए किसी भी योद्धा से कम नहीं हैं जो मैदान पर डटकर गेंदबाजों का सामना करते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में भी इन दोनों के आंकड़े बेहद ही शानदार रहे हैं। कोहली ने अब तक भारतीय टीम के लिए तीन वर्ल्ड कप खेले हैं। कोहली भारत के लिए 2011, 2015 और 2019 के विश्वकप खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 26 मुकाबलों में लगभग 47 की औसत से कुल 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और छह अर्धशतक भी देखने को मिले। वही बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उनके आंकड़े भी शानदार हैं।

रोहित भारत के लिए अब तक 2015 और 2019 यानि की दो वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 17 मुकाबलों में 65 से अधिक की शानदार औसत के साथ कुल 978 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक और तीन अर्धशतक भी देखने को मिले।

--Advertisement--