Most Horror Movie: हॉरर फिल्मों का अपना अलग ही रोमांच होता है। जब पर्दे पर अचानक कोई डरावना साया दिखे, कोई रहस्यमयी आवाज सुनाई दे, या फिर कुछ ऐसा घटे जिससे रूह कांप उठे-तो वही असली हॉरर होता है। दुनियाभर में हॉरर सिनेमा की चर्चा करें तो बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई डरावनी फिल्में बनी हैं, मगर हॉलीवुड का हॉरर जॉनर एक अलग ही लेवल पर है। खासकर "The Exorcist", इसे अब भी दुनिया की सबसे डरावनी फिल्म माना जाता है।
50 साल बाद भी कायम है इस फिल्म का खौफ
सन् 1973 में रिलीज हुई यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों को डरा चुकी है, बल्कि इसे शापित फिल्म भी कहा जाता है। इसका असर इतना गहरा था कि कई दर्शकों को थिएटर में बेहोश होते देखा गया, कुछ को दिल का दौरा पड़ गया और कई देशों में इसे बैन तक कर दिया गया। IMDb पर 8.2 रेटिंग के साथ ये हॉरर फिल्मों की टॉप लिस्ट में शुमार है।
मूवी की स्टोरी 12 साल की लड़की रेगन मैकनील पर आधारित है जो एक दुष्ट आत्मा के कब्जे में आ जाती है। उसकी मां जो एक एक्ट्रेस है। उसकी अजीब हरकतों से परेशान होकर डॉक्टर और मनोवैज्ञानिकों से मदद मांगती है, मगर कोई फायदा नहीं होता। आखिरकार एक कैथोलिक पादरी इस लड़की के "Exorcism" (भूत भगाने की प्रक्रिया) को अंजाम देता है। मगर ये आसान नहीं होता। मूवी में हर सीन इतने खौफनाक हैं कि कई बार दर्शकों की चीखें निकल जाती हैं।

_1035252646_100x75.jpg)
_966591976_100x75.jpg)
_744697955_100x75.jpg)
_1500699965_100x75.jpg)