img

Up Kiran, Digital Desk: बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के कालिया कजमपुर गांव में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते एक हफ्ते से जारी वायरल और डेंगू जैसी बीमारियों ने गांव में तबाही मचा दी है। सोमवार रात बुखार से जूझ रहे तीन लोगों की वजीरगंज के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की पुष्टि होते ही गांव में मातम छा गया और ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया।

मरने वालों में छात्रा भी शामिल

इस बार बुखार ने किसी एक उम्र को निशाना नहीं बनाया। मृतकों में 18 वर्षीय छात्रा सुरभि, 57 साल के कल्लू और 70 वर्षीय रूपन देवी शामिल हैं। सुरभि इंटरमीडिएट की छात्रा थी और वजीरगंज के एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। तीनों मरीज बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे और इलाज के लिए वजीरगंज के अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

परिवारों का आरोप, डेंगू से हुई मौत

परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि तीनों की मौत डेंगू बुखार से हुई है। उनका कहना है कि गांव में कई अन्य लोग भी बुखार की चपेट में हैं और अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि न तो गांव में फॉगिंग की गई है और न ही कोई मेडिकल टीम मौके पर पहुंची है।

स्वास्थ्य विभाग ने झाड़ा पल्ला, जांच की बात कही

जब इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो अधिकारियों ने मौत को सामान्य बुखार से हुई बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की। फिलहाल विभाग की ओर से एक जांच टीम गांव भेजने की बात कही गई है लेकिन अब तक कोई भी ज़मीनी कार्रवाई नजर नहीं आई है।

--Advertisement--