Up Kiran, Digital Desk: राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता, यह बात एक बार फिर साबित हो गई। डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान क्वेंटी ममदानी को चुनाव के दौरान जिस बेरुखी से “कम्युनिस्ट” और “अमेरिका-विरोधी” बताया था, अब उसी मेयर से शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात करने जा रहे हैं।
यह मीटिंग 21 नवंबर को होगी और ट्रंप ने खुद इसे सार्वजनिक किया है।
पहले गाली, अब गले मिलने की बारी?
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने ममदानी के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला था। उन्होंने न्यूयॉर्क वासियों से अपील की थी कि एंड्रयू कुओमो को वोट दें क्योंकि ममदानी कट्टर वामपंथी हैं और शहर को बर्बाद कर देंगे। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट आज भी मौजूद हैं जिसमें वे ममदानी को “खतरनाक विचारधारा” वाला नेता बता रहे हैं।
फिर अचानक बुधवार रात ट्रुथ सोशल पर नया पोस्ट आया। ट्रंप ने लिखा कि कम्युनिस्ट मेयर जोहरान ममदानी ने खुद मुलाकात का अनुरोध किया था और उन्होंने ओवल ऑफिस में मिलने के लिए हामी भर दी है। पोस्ट में वही पुराना तंज था, लेकिन अब दरवाजे खुल गए लगते हैं।
ममदानी का जवाब शालीन और सधा हुआ
मेयर के प्रवक्ता डोरा पेकेक ने बताया कि चर्चा का एजेंडा साफ है। सार्वजनिक सुरक्षा, आर्थिक स्थिरता, न्यूयॉर्क का विकास और आम नागरिकों के लिए सस्ती सेवाएं। ममदानी खुद मीडिया से बोले, “मैं राष्ट्रपति से सिर्फ यही पूछूंगा कि जब वे कहते हैं कि न्यूयॉर्क के लोगों के साथ खड़े हैं तो उसका मतलब क्या है। हम अपने शहर के लिए संघीय मदद चाहते हैं और इसके लिए बात करनी ही पड़ेगी।”
भारतीय कनेक्शन जो हमेशा सुर्खियों में रहता है
जोहरान ममदानी की मां मशहूर फिल्मकार मीरा नायर हैं। मीरा नायर का जन्म भारत में हुआ और उन्होंने सलाम बॉम्बे, मोनसून वेडिंग जैसी फिल्मों से दुनिया भर में नाम कमाया। इसी वजह से ममदानी का भारतीय मूल हमेशा चर्चा में रहता है। न्यूयॉर्क की सियासत में वे पहले ऐसे मेयर हैं जिनकी जड़ें दक्षिण एशिया से जुड़ी हैं और यह बात उनके समर्थकों को खासा पसंद आती है।
सवाल वही पुराना है: यह सुलह है या सिर्फ फोटो-ऑप?
राजनीतिक जानकार इसे ट्रंप की पुरानी चाल बता रहे हैं। ट्रंप हमेशा से अपने विरोधियों को पहले जोर से कोसते हैं और फिर जरूरत पड़ने पर हाथ मिला लेते हैं। दूसरी तरफ ममदानी के लिए यह मौका है कि वे संघीय सरकार से अपने शहर के लिए ज्यादा फंड और सहयोग हासिल कर सकें।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)