img

कांग्रेस और हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के बीच चल रही गठबंधन की तमाम चर्चाओं के बीच आखिरकार वो खबर सामने आ ही गई जिसका संकेत राजस्थान निरंतर आपको देता आ रहा था। दरअसल खबर ये है कि आरएलपी के नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने औपचारिक तौर पर आरएलपी का साथ छोड़ दिया है। यानी आरएलपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

उम्मेदाराम बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि रामराम साथियों, आज राजनीतिक कारणों से आरएलपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं माननीय श्री हनुमान जी बेनीवाल एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करता हूं।

कांग्रेस और आरएलपी के बीच गठबंधन की चर्चाओं में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी से नागौर के साथ बाड़मेर जैसलमेर सीट की मांग रखी थी। बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर आरएलपी उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनाव लड़ाना चाहती थी, लेकिन खबर यह आई थी कांग्रेस नेता हरीश चौधरी चाहते थे कि उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर से टिकट दिया जाए तो वह आरएलपी के टिकट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ें।

इन खबरों के बीच अब उम्मेदाराम की आरएलपी छोड़ने की खबर भी औपचारिक रूप से बाहर आ गई। अब वो कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। 

--Advertisement--