img

Up Kiran, Digital Desk: चारधाम यात्रा के दौरान उत्तराखंड की पहाड़ियों में हुआ हेलीकॉप्टर हादसा अब कई सवालों के घेरे में है। 8 मई 2025 को उत्तरकाशी ज़िले में हुए इस दर्दनाक हादसे में पायलट सहित छह लोगों की जान चली गई थी, वही एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब विमान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) ने हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट जारी की है, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।

ब्लेड की टक्कर बनी हादसे की वजह

रिपोर्ट के मुताबिक, एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के बेल 407 मॉडल हेलीकॉप्टर का मुख्य रोटर ब्लेड उत्तरकाशी-गंगोत्री मार्ग पर सड़क के ऊपर गुजर रही ओवरहेड फाइबर केबल से टकरा गया था। यह टक्कर इतनी घातक थी कि हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधा पहाड़ी से नीचे गिर गया। 250 फीट गहरी खाई में एक पेड़ से टकराकर वह रुक गया, लेकिन तब तक सब कुछ बर्बाद हो चुका था।

श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था गंगोत्री

हेलीकॉप्टर उस वक्त गंगोत्री धाम के लिए श्रद्धालुओं को लेकर निकला था। उसने सुबह 8:11 बजे खरसाली हेलीपैड से उड़ान भरी थी। लगभग 20 मिनट तक निर्धारित ऊंचाई पर उड़ान भरने के बाद यह नीचे की ओर उतरने लगा। हादसा ठीक 8:35 बजे उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र के समीप हुआ।

इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश में हुआ हादसा

जांच रिपोर्ट बताती है कि पायलट ने उत्तरकाशी-गंगोत्री रोड के पास आपात लैंडिंग की कोशिश की थी। लेकिन इसी दौरान हेलीकॉप्टर का रोटर ब्लेड सड़क के किनारे खिंची केबल से टकरा गया। टक्कर के कारण सड़क किनारे लगाए गए कुछ बैरिकेड्स भी क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि हेलीकॉप्टर में आग नहीं लगी, लेकिन वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

--Advertisement--