Manipur violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में शनिवार (7 सितंबर) सवेरे हुई ताजा हिंसा में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अफसर ने बताया कि एक व्यक्ति की सोते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि चार अन्य की बाद में हुई गोलीबारी में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि उग्रवादी जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर अकेले रहने वाले व्यक्ति के घर में घुस गए और उसे सोते वक्त गोली मार दी।
अफसर ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर पहाड़ियों में युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई।
तो वहीं आपको बता दें कि बिष्णुपुर जिले में बीते कल को बम हमलों से उत्पन्न अशांति के मद्देनजर मणिपुर सरकार ने शुक्रवार (6 सितंबर) को शनिवार (7 सितंबर) को स्कूल बंद रखने की घोषणा की थी।
--Advertisement--