Up Kiran, Digital Desk: सोचिए वट सावित्री व्रत का दिन हो जहां पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वही दिन वही भावना लेकिन मौदहा कस्बे (हमीरपुर) के रामनगर मोहल्ले में एक वीडियो ने इस व्रत की परिभाषा ही पलट दी। यहां एक पत्नी ने अपने शराबी पति की लंबी उम्र नहीं बल्कि लंबी-चौड़ी धुलाई कर दी — वो भी चप्पलों से सबके सामने सड़क पर!
इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। 28 सेकेंड के इस दृश्य में पत्नी अपनी दो बहनों के साथ मिलकर पति को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटते हुए लाती है और फिर शुरू होती है चप्पलों की बरसात। पति बिचारा समझ ही नहीं पाता कि ये व्रत है या व्रत की वात-खात!
वीडियो में साफ़ दिखता है कि भीड़ जमा है लोग तमाशा देख रहे हैं और मोबाइल निकालकर रिकॉर्डिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन तीनों बहनें इस बात पर भी नजर रख रही हैं। सख्त लहजे में एक लड़की कहती है कि कोई वीडियो मत बनाना वरना तुम्हारी भी बारी आएगी।
लेकिन अब भला वायरल जमाने में किसी को कैसे रोका जाए? वीडियो तेजी से शेयर हुआ और अब ये सोशल मीडिया की हेडलाइन बन चुका है।
क्या है कहानी के पीछे का सच
स्थानीय लोगों के अनुसार पति शराब का आदी है और आए दिन पत्नी से मारपीट करता था। कई बार समझाने और रिश्ते निभाने की कोशिश के बाद जब पानी सिर से ऊपर चला गया तो पत्नी ने अपनी बहनों के साथ मिलकर ये ‘रोड-साइड न्याय’ देने का फैसला किया। बेशक ये तरीका कानूनन सही नहीं है लेकिन घरेलू हिंसा से पीड़ित कई महिलाओं की हताशा इसी तरह फूट पड़ती है।
_12019134_100x75.png)
_1774839890_100x75.png)
_1573286784_100x75.png)
_1036755350_100x75.png)
_514152890_100x75.png)