img

India's three greatest openers: भारतीय क्रिकेट के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने पहली बार एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात खोली है। कंटेंट क्रिएटर राज शमानी के पॉडकास्ट में धोनी ने न सिर्फ अपने क्रिकेट सफर की अनकही कहानियां साझा कीं, बल्कि भारत के तीन सबसे महान ओपनर्स के नाम भी बताए।

धोनी ने कहा कि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ये तीन लोग मेरी नजर में भारत के टॉप ओपनर हैं। लेकिन माही ने अपने अंदाज में यह भी साफ कर दिया कि क्रिकेट में बेस्ट चुनना आसान नहीं।

राज शमानी ने जब धोनी से पूछा कि भारत के बेस्ट ओपनर, बल्लेबाज और ऑलराउंडर कौन हैं। तो माही ने अपनी ट्रेडमार्क सादगी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे जब खिलाड़ियों को चुनने को कहा जाता है, तो मैं पीछे हट जाता हूं। जो टीम में नहीं हैं, वो आपके लिए क्या करेंगे? फिर भी प्रेशर में धोनी ने सहवाग, सचिन और गांगुली का नाम लिया। खास तौर पर सहवाग को उन्होंने बेहतरीन ओपनर करार दिया।

आगे धोनी ने कहा कि इन लोगों को खेलते हुए देखो, तो लगता है कि इनसे अच्छा कोई नहीं। मगर क्रिकेट में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। एक को चुनना मुश्किल है। सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। मेरे लिए सभी महान हैं।

बता दें कि माही ने क्रिकेट के बदलते दौर पर भी अपनी राय रखी। पहले के जमाने में रिकॉर्डिंग और कवरेज की कमी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहले भी कई शानदार परफॉर्मेंस हुए होंगे, जो हम नहीं जानते। आज टेक्नोलॉजी की वजह से सब कुछ सामने है। आज का क्रिकेट पहले जितना ही मजेदार है।