img

छत्तीसगढ़ में अब सर्दी बढ़ने लगी है। खासकर अंबिकापुर क्षेत्र में तो शीतलहर की स्थिति बनती जा रही है। अंबिकापुर में न्यूनतम टेम्परेचर सामान्य से तीन डिग्री कम रहा। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों के न्यूनतम टेम्परेचर में भी अब गिरावट आने लगी है। शनिवार को रायपुर का न्यूनतम टेम्परेचर 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दो दिनों तक टेम्परेचर में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद न्यूनतम टेम्परेचर में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी।

विशेषज्ञों के अनुसार, 25 दिसंबर से सर्दी थोड़ी और बढ़ेगी। साथ ही जनवरी से शीतलहर की आशंका हैं। शनिवार को रायपुर समेत प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहा। आउटर व ग्रामीण इलाकों के साथ ही अब शहरी क्षेत्रों में भी सर्दी बढ़ने लगी है। साथ ही कई इलाकों में सवेरे सवेरे कोहरे का असर भी दिखने लगा है। मौसम सांइटिस्टों ने बताया कि अगले हफ्ते के आखिर में सर्दी और बढ़ेगी। 19 दिसंबर के बाद से तो न्यूनतम टेम्परेचर में गिरावट शुरू हो जाएगी।

--Advertisement--