यूपी के हमीरपुर जिले में कक्षा एक की 6 वर्षीय छात्रा के गले में पेंसिल का छिलका फंस जाने से मौत हो गई। खबरों के मुताबिक गले में छाल फंस जाने के कारण दम घुटने से बच्ची की मौत हो गई।
छात्रा मुंह में कटर फंसा कर पेंसिल छील रही थी। उसके गले में पेंसिल फंस जाने के बाद उसकी सांस रुक गई और सीएचसी ले जाने पर उसके परिजनों ने मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ी वीर गांव में रहने वाले नंदकिशोर ने बताया कि उनका बेटा अभिषेक (12) और बेटी अंशिका (8) और अर्तिका (6) बुधवार की शाम छत पर पढ़ रहे थे.
अर्तिका, जो अपना होमवर्क करने गई थी, अपने मुंह में कटर से पेंसिल छील रही थी। एक पेंसिल का छिलका उसके मुंह में चला गया और उसकी सांस की नली में फंस गया। तत्पश्चात, मासूम बच्ची अचानक जमीन पर गिर पड़ी। मृतक बच्ची गांव के सरकारी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती थी. बेटी की मौत के बाद मां अनीता की रो-रोकर हालत बिगड़ गई है।
डॉक्टरों ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। इस घटना को लेकर CHS के चिकित्सक सत्येंद्र कुमार यादव ने कहा कि बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए तो ऐसे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.
--Advertisement--