img

हमास व इजराइल के मध्य के युद्ध जारी है। यहूदी देश निरंतर गाजा पर बमबारी कर रहा है। ऐसे में टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने फिलिस्तीन और गाजा की आवाम के लिए आवाज उठाई है।

दरअसल सानिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। सोशल मीडिया के जरिए सानिया ने पीड़ित लोगों के खाने पीने और बिजली की व्यवस्था पर रोक लगाने पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके पक्ष में हैं, मगर कम से कम इंसानियत तो होनी चाहिए। सानिया मिर्जा ने अपनी पहली स्टोरी में लिखा, कितनी अजीब बात है कि बमबारी हो रही है और उनका यकीन पहाड़ जैसा है और हम यहां जब अपने घरों में सोते हैं तो हमारा विश्वास डगमगा जाता है।

सानिया मिर्जा ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसकी तरफ है। आपके राजनीतिक विचार क्या है। आप मीडिया में क्या सुन रहे हैं? मगर क्या हम कम से कम 20 लाख से ज्यादा निर्दोष जनसंख्या वाले शहर के लिए बंद किए गए खाने पीने और बिजली की बात पर सहमत हो सकते हैं या नहीं? वो ऐसे लोग हैं जिनके पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है। बमबारी के दौरान छुपने का कोई ठिकाना नहीं है और उनकी आधी जनसंख्या में बच्चे हैं।

आपको बता दें कि बीते लगभग एक महीने से हमास और यहूदी देश इजराइल के बीच जंग जारी है, जिसका सबसे अधिक नुकसान गाजा पट्टी में रहने वाले लोग उठा रहे हैं। इस वॉर में अब तक फिलिस्तीन के आठ हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जिसमें आधे से ज्यादा बच्चे शामिल हैं और बीस हज़ार से अधिक लोग जख्मी हो चुके हैं।