यहां हुआ बड़ा खौफनाक हादसा, एक झटके में चली गई 31 लोगों की जान

img

एक अंग्रेजी न्यूज चैनल में बीते कल को कैले के निकट एक नाव डूब गई। इस दुर्घटना में कम से कम 31 लोगों की मृत्यु हो गई है। प्रवासियों के हितों के लिए कार्य करने वाली इंटरनेशनल संस्था ने बताया कि अंग्रेजी न्यूज चैनल में सन् 2014 के बाद किसी एक दुर्घटना में मरने वालों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

Migrant tragedy

इस हादसे के बाद ब्रिटेन के पीएम बोरिस जोनसन ने कहा कि वो इस मामले से हैरान हैं, उन्होंने कहा, हम मानव तस्करी को रोकने के लिए हर संभव फैसले लेंगे।

फ्रांस के गृह मंत्री जेराल्ड दरमानिन ने बताया कि मृतकों में 5 औरतें तथा एक नाबालिग युवती भी शामिल है। गृहमंत्रालय ने बताया कि नौका पर 34 लोग सवार थे जिनमें से 31 के शव मिले हैं।

बीती शाम तक संयुक्त रूप से फ्रांस और ब्रिटिश बचावकर्मी जीवित लोगों को ढूंढ रहे थे। यात्री किस मुल्क के नागरिक थे ये नहीं बताया गया है। इस हादसे में दो लोगों को बचा लिया गया है, जबकि एक अब भी लापता है।

 

 

Related News