कोरोना के साथ फैलने लगी एक रहस्यमयी बीमारी, पलक झपकते ही चली जाती है जान

img

चीन सहित दुनिया के कई देश इन दिनों कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहे हैं, इसी बीच एक और रहस्मयी बीमारी सामने आ गई है. आपको दें कि अफ़्रीकी देश इथियोपिया में एक रहस्यमयी बीमारी लोगों की जान ले रही है. यहां बीमारी के चपेट में आने के बाद लोगों के नाक और मुंह से पहले खून निकल रहा है और आंखें पीली हो जाती है. इसके बाद उनकी मृत्यु हो जा रही है.

गौरतलब है कि इस बीमारी के सामने आने के बाद लोगों में भय है. वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार, इथियोपिया के सोमाली में रहस्यमयी बीमारी से अब तक 15 लोगों के मरने की बात कही जा रही है. हालांकि, अब तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं हो पाई है. Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग इस रहस्यमयी बीमारी के पीछे चीनी तेल ड्रिलिंग से निकल रहे टॉक्सिक वेस्ट (Toxic Waste) को जिम्मेदार बता रहे हैं.

बता दें कि इस बीमारी का असर भी सबसे ज्यादा सोमाली में एक गैस परियोजना के पास के गांवों में दिखाई दिया है.लोगों का यह भी कहना है कि पहले पीड़ितों की आंखें पीली हो रही है और बुखार आने से पहले पूरे शरीर में सूजन आ जाती है. इसके बाद अचानक आंख और मुंह से खून आता है और फिर उनकी मृत्यु हो जा रही है.

वहीं इसके अलावा इस अज्ञात बीमारी के अन्य लक्षणों में हथेलियां पीली हो जाना, भूख ना लगना और नींद न आना भी शामिल हैं. वहीं अब तक अधिकारियों ने इथियोपिया क्षेत्र में स्वास्थ्य और पर्यावरण संकट के आरोपों से इनकार किया है.

PM मोदी के इस ट्वीट के बाद फेसबुक, ट्विटर की बढ़ी सिरदर्दी, लग सकता है बड़ा झटका

Related News