img

बांदा / फतेहगंज। पूरा मामला फतेहगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कारीडांडी गाँव का है। जहाँ पर गरीब राजलालन पुत्र पल्लू यादव ने बताया कि मैं अपनी कुछ बकरियाँ लेकर चराने ले गया था तो बारिश हो रही थी मेरी तीन बकरियाँ एक महुआ के पेड़ के नीचे खडी हो गई थी।

मै और मेरी कुछ बकरियाँ दूसरे पेड के नीचे खड़े हो गये थे तो अचानक 3 बजे महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से मेरी तीन बकरियों की मौत हो गई उसी महुआ के पेड़ पर बैठा राष्ट्रीय पक्षी मोर उसकी भी मौत हो गई।

REAL haunted story : इस मंदिर के अंदर जाते ही रहस्यमय तरीके से हो जाती है मौत!, आज भी बना है राज, इस मंदिर को कहा जाता है ‘Gate of Hell’

Neeraj Chopra: भारत को लगा झटका,कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हुए नीरज चोपड़ा

OMG: इस समुद्री बीच पर टहलती है मौत, लहरें कभी भी खींच ले जाती है

--Advertisement--