img

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान की तारीख ज्यो ज्यो नजदीक आति जा रही है, उतनी ही पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर संभवत: प्रयास कर रहे है। जी हां आपको बताते चलें की झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान दो दिन बाद 30 नवंबर को है। प्रत्याशियों के एजेंट और ठेकेदारनुमा समर्थकों ने मांस, भात, शराब, देसी दारू व हंडिया की पार्टी धड़ल्ले से शुरू हो गई है।

Election 2019: नक्सलियों के गढ़ में पड़ेंगे कल वोट, चुनाव में सुरक्षा की कमान संभाल रहे हैं 2 स्‍पेशल IG

जी हां आपको बताते चलें की, चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी गांव में चले जाइए, प्रत्याशियों के एजेंट और ठेकेदारनुमा समर्थकों ने वोटरों के लिए पुख्ता प्रबंध कर रखा है।

चुनावी रंग परवान चढऩे के साथ गांव, शहर और कस्बे झूमने लगे हैं। वोटरों को लुभाने के लिए मांस, भात, शराब, देसी दारू व हंडिया की पार्टी धड़ल्ले से शुरू हो गई है। चंद गांवों को छोड़ कर अधिकतर गांवों में मांस के लिए बकरा-बकरी और मुर्गा-मुर्गी की खरीद-बिक्री बढ़ गई है। एजेंट के पास जाइए, पैसा लीजिए और खुद ही खरीद कर पार्टी कीजिए। एजेंटों ने गांव के टोलों में चावल की बोरी पहले ही पहुंचा दी है।

दिलदहला देने वाला भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा सवारियों से भरा यह वाहन, तीन बच्चों समेत पांच की मौत

वहीं, गांवों में ही हंडिया बेचने वालों को पिलाने का ठेका दिया गया है। स्थानीय कार्यकर्ता वोटरों को सीधे हंडिया की दुकान पर रेफर कर रहे हैं। उधर, कोल्हान प्रमंडल की 13 विधानसभा क्षेत्रों में भी कमोवेश यही हाल है। चूंकि यहां पर मतदान अगले माह सात दिसंबर को है, इसलिए पार्टी पूरी तरह परवान नहीं चढ़ी है।http://www.upkiran.org

--Advertisement--