अखिलेश यादव के एक स्क्रीनशॉट ने ट्विटर पर मचाया कोहराम, लोग करने लगे ये मांग

img

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रहा है. आपको बता दें कि अखिलेश ने ट्वीटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसके बाद से उनके हैंडल को सस्पेंड करने की मांग होने लगी थी. गौरतलब है कि एक शख्स का मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर डालने को लेकर ट्विटर यूजर्स उनके खिलाफ लामबंद नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें क़ी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक वॉट्सऐप का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक शख्स ने उन्हें मैसेज भेजा है, जिसमें लिखा है- भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, अमित शाह जिंदाबाद, मोदी जी जिंदाबाद, टोटी चोर. इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने देश की मौजूदा राजनीती को भी कोसा।

वहीं अखिलेश ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘देश की राजनीति व्यक्तिगत धमकियों से होती हुई सार्वजनिक मंचों पर षड्यंत्रकारियों तक को भेजकर राजनेताओं को बदनाम करने की साजिश के निकृष्टतम दौर से गुजर रही है. लेकिन आज की समझदार जनता सब समझकर सत्ताधारियों के झांसे में नहीं आनेवाली बल्कि सत्ता का विरोध करनेवालों के साथ खड़ी है.’

कई ट्विटर यूजर्स को अखिलेश यादव द्वारा एक शख्स का मोबाइल नंबर सार्वजनिक तौर पर पोस्ट करना रास नहीं आया. ट्विटर इंडिया को टैग करते हुए @Lukky_Vaishnav नाम ने यूजर ने लिखा, अखिलेश यादव ने किसी शख्स की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है. क्या ये ट्विटर के नियमों का उल्लंघन नहीं है. तुरंत इनका अकाउंट सस्पेंड करें ताकि लगे कि आप राजनीतिक विचारधारा को लेकर निष्पक्ष हैं.

दिल्ली के बाद इन 2 राज्यों में चुनाव जीतने की तैयारी में जुटे केजरीवाल, अपनाएंगे वहीं मॉडल

Related News