img

MQ9 अमेरिका का सबसे खतरनाक प्रीडेटर ड्रोन है। वही किलर हंटर जिसने अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकियों के खिलाफ जमकर तबाही मचाई थी। आसमान का वही जाबाज जिसे अमेरिका ने अलकायदा के आतंकी अल जवाहिरी तक को मार गिराया था। यही ड्रोन अब भारत की ताकत बनने जा रहा है।

एलएसी से एलओसी तक ये हिन्द के आसमान की निगरानी करेगा। जरूरत पड़ी तो ये दुश्मनों को कई हजार फीट की उंचाई से बिना अपनी मौजूदगी का अहसास कराए मिसाइल वाला जवाब देगा। एक नहीं 30 भी ढूंढ सकते हैं। कुछ महीनों के अंदर ये अरबों की डील पूरी हो जाएगी।

सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने इसके लिए अमेरिका को लेटर भी भेज दिया है। ऐसी जानकारी है कि प्रशासन इस पर लैटर ऑफ ऑफर भी जारी कर सकता है। कहा जा रहा है कि ड्रोन की कीमत और दूसरी जानकारियां अमेरिकी कांग्रेस में ही रखी जाएंगी और डील फाइनल होने के बाद भारतीय नौसेना को 15 व भारतीय वायुसेना को 16 ड्रोन मिल सकते हैं।

--Advertisement--