Action On The Spot : CM ने पुलिस अफसरों को लगाई फटकार, फरियादी मजदूर को तत्‍काल दिलाया न्‍याय

img

Lucknow । इसे कहते हैं Action On The Spot, हालांकि ये यूपी में अविश्वसनीय लगता है, लेकिन हैं सत्य। भाई की हत्‍या की  FIR नहीं दर्ज किए जाने की शिकायत लेकर शनिवार को जनता दशर्न में पहुंचे सीतापुर के मजदूर सुंदर लाल को मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने तत्‍काल न्‍याय दिलाया। Action On The Spot की अपनी नीति के तहत CM YOGI  ने जनता दर्शन के दौरान ही पुलिस अफसरों को फोन कर फटकार लगाई। सीएम ने सीतापुर के एसपी को तत्‍काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

सीएम की फटकार के बाद सीतापुर पुलिस ने सुंदर लाल की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जनता दर्शन में पहुंचे सीतापुर के गांव चौपरिया निवासी सुंदरलाल ने बताया कि गत 7 जुलाई को उसके भाई चूरामणि को बुद्धा, प्‍यारे और गुटका अपने साथ लेकर गए और शराब पीने के बाद उसकी हत्‍या कर दी। सुंदरलाल ने बताया कि मामले की शिकायत उसने थाने में की लेकिन पुलिस मामले का टालती रही।

मुख्‍यमंत्री ने मामले पर तत्‍काल कार्रवाई के साथ ही अफसरों को निर्देश दिए की लोगों की शिकायतों की जांच कर तत्‍काल कार्रवाई की जाए। शिकायतों को नजरंदाज करने वाले अफॅसरों पर कार्रवाई के निर्देश भी मुख्‍यमंत्री ने दिए हैं। शनिवार को मुख्‍यमंत्री ने जनता दर्शन में आए 100 से अधिक फरियादियों को सुना और उनके मामलों का तत्‍काल निस्‍तारण कराया।

इस दौरान सीएम योगी ने कई फरियादियों से बातचीत कर उनके क्षेत्र में विकास कार्यों की भी जानकारी ली। सीएम योगी ने मामलों के जिला स्‍तर पर निस्‍तारण की व्‍यवस्‍था की निरंतर निगरानी करने के निर्देश भी दिए हैं।

Related News