इस राज्य में ‘मजदूर’ बनी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण! 30 हजार रुपए मजदूरी भी ली

img

मध्य प्रदेश राज्य के खरगोन जनपद की एक ग्राम पंचायत में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित अन्य अभिनेत्रियों की फोटो रोजगार गारण्टी जॉब कार्ड पर लगाकर फ्रॉड करने का मामला उजागर हुआ। इस धोखाधड़ी को पंचायत सचिव तथा आला अफसरों ने मिलकर अंजाम दिया है। जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

DIPIKA

खरगोन जिले में ऑनलाइन जॉब कार्ड पर ग्रामीण औरत-मर्दों की तस्वीर की जगह पर एक्ट्रेस की फोटोज़ लगाई गईं हैं। यही नहीं इन जॉब कार्ड्स पर मजदूरी की राशि भी अन्कित है। वहीं कई ग्रामीणों को यह तक नहीं पता है कि उनके नाम से राशि जारी हुई है, क्योंकि वे कभी मजदूरी (WAGES) पर नहीं गए।

गांव वालों के पास जो नौकरी कार्ड मौजूद हैं उनके क्रमांक में बहुत अनियमितता है। कुछ किसान ऐसे हैं जिनके पास पचास एकड़ जमीन होने के बाद भी उनके नाम पर फिल्म एक्ट्रेस की फोटो वाले जॉब कार्ड बने हुए हैं। झिरनिया जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा नाका में 15 जॉब कार्ड ऐसे हैं, जिन पर फिल्म एक्ट्रसे की तस्वीरें लगी हुई है।

तो वहीं एक किसान हैं मनोज जिनके पास लगभग पचास एकड़ जमीन है। उन्होंने बताया कि मैंने कभी नौकरी कार्ड नहीं बनवाया और न ही मैं कभी मजदूरी करने के लिए गया। मंत्री व सचिव ने मेरा फर्जी कार्ड बनाया और तीस हजार रुपए रुपये निकाल लिए। मेरे कार्ड पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तस्वीर लगी है।

Related News