गिरफ्तार होंगी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती! जानिए सुशांत मामले में अब CBI का अगला कदम

img

नई दिल्ली॥ एक्टर सुशात सिंह राजपूत की खुदकुशी के केस की जांच अब CBI करेगी। उच्चतम न्यायालय (SC) ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज कर दी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या रिया चक्रवर्ती को अब गिरफ्तार भी कर सकती है CBI?

rhea-chakraborty

CBI पहले ही इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है। उच्चतम न्यायालय (SC) के फैसले के बाद अब CBI की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम मुंबई जाएगी। CBI की टीम मुंबई पुलिस से इस मामले की केस डायरी मांगेगी। इसके अलावा संदिग्धों-गवाहों के बयान। फोरेसिंग रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी CBI अपने कब्जे में लेगी।

जांच टीम सुशांत के उस फ्लैट पर भी जाएगी जहां अभिनेता ने खुदकुशी की। वो क्राइम सीन देखेगी और उसे रिक्रिएट भी करेगी। सुशांत की फांसी के समय जो लोग उनके फ्लैट में मौजूद थे उनके बयान भी CBI लेगी एवं रिया चक्रवर्ती। उनके भाई शॉविक। पिता इंद्रजीत और अन्य को पूछताछ के लिए समन करेगी और बाद में वो इस बात का फैसला करेगी कि इनमें से किसी को अरेस्ट करने की आवश्यकता है या नहीं।

CBI सूत्रों की मानें तो SIT की टीम मुंबई यूनिट के टच में है। मुंबई पहुंचने के बाद नया पंचनामा दाखिल हो सकता है। इसके अलावा सर्च ऑपरेशन दोबारा चलेगा। CBI की ओर से जांच शुरू करने के लिए नए स्थान की तलाश की जा रही है। क्योंकि CBI के मुंबई ऑफिस में 25 कोरोना मामले पाए गए थे जिसकी वजह से ऑफिस बंद है।

Related News