सूर्यकुमार को टीम में शामिल करें- हरभजन

img

नई दिल्ली ।। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से एकदिवसीय व टी-20 प्रारुप में नंबर 4 के खिलाड़ी की तलाश में लगी है। पिछले एक साल के अंदर इस जगह पर कई खिलाड़ी आजमाए गये हैं पर टीम प्रबंधन को अबतक कामयाब नहीं मिले। अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि इस जगह के लिए मुंबई के क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव को उतारना चाहिये।

भज्‍जी ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार पारी खेलने के कारण सूर्यकुमार यादव का नाम सुझाया है। उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा कि इस खिलाड़ी को मौका क्‍यों नहीं मिल रहा। हरभजन सिंह ने लिखा, ‘पता नहीं क्‍यों इसे घरेलू क्रिकेट में काफी रन बनाने के बाद भी भारत के लिए नहीं चुना जा रहा। सूर्यकुमार कड़ी मेहनत करते रहो तुम्‍हारा वक्‍त भी आएगा।’

पढ़िए-विदेशी क्रिकेटरों को लुभाने के लिए ये काम कर रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर !

सूर्यकुमार ने छत्‍तीसगढ़ के विरूद्ध मुकाबले में 31 गेंदों में 81 रन बनाये थे। सूर्यकुमार यादव मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। 29 साल के इस क्रिकेटर ने अभी तक 72 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 43 की औसत से 4818 रन बनाए हैं। इसमें 12 शतक व 24 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्‍ट ए में उनके नाम 78 मैचों में 34.11 की औसत से 2081 रन हैं। इसमें 2 शतक व 12 अर्धशतक शामिल हैं। वे आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स व मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं।

Related News