सेना पर बड़ा आतंकी हमला, हमले में इतने की गई जान, चारों और मची खलबली…

img

नई दिल्ली ।। अफगान सरकार और तालिबा़न के बीच सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच सोमवार को एक बड़ा टेररिस्ट अटैक को अंजाम दिया गया। अफगानि़स्तान के नांगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में अफगा़न आर्मी के वाहन को निशाना बनाते हुए हमले को अंजाम दिया गया।

इस हमले में एक बच्चा समेत 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 27 लोग जख्मी हो गए हैं। अफगानि़स्तान के टोलो न्‍यूज और स्‍थानीय प्रशासन ने इस हमले की इसकी पुष्टि की है। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदा़री किसी ने नहीं ली है। लेकिन माना जा रहा है कि इसके पीछे तालिबान का हाथ है।

पढ़िएःराफेल में मिसाइल लगाने वाली कंपनी ने कहा- हिंदुस्तान को मिलेगी ऐसी ताकत जो कभी ना थी!

बता दें कि बीते दिनों अमरीका और तालिबान के बीच शांति वार्ता रद्द होने के बाद से अफगानिस्ता़न में टेररिस्ट अटैक तेज हो गए हैं। अफगान आर्मी और तालिबान के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल रहा है।

इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी तालि़बान ने बहि़ष्कार किया था। हालांकि इस चुनाव में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के का़रण तालि़बान किसी बड़े हमले को अंजाम देने में सफ़ल नहीं हो सका। लिहाजा इलेक्शन के बाद तालिबान ने कई हमलों को अजाम दिया है।

आपको बता दें कि बीते रविवार को अफगानिस्तान के ताहर प्रांत में सेना ने तालिबान के विरूद्ध एक सैन्‍य अभियान चलाया और ऑपरेशन ऑल आउट केतहत 89 तालिबानी आतंकियों को मार गिराया, जबकि इस हवाई हमले में 60 से ज्यादा जख्मी हो गए थे।

Related News