कोहली की कैप्टेंसी के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर का करियर हुआ खत्म, कभी भी ले सकता है संन्यास!

img

हाल ही में विराट की कैप्टेंसी में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था, तत्पश्चात विराट कोहली ने भी टेस्ट मैच की कैप्टेंसी छोड़ दी थी। तो वहीं, हिटमैन रोहित शर्मा को वनडे व बीस ओवर के मैचों का कप्तान बनाया गया है।

team india test ishant sharma

वहीं, किंग कोहली अब क्रिकेट के किसी भी फ्रार्मेंट में कप्तान नहीं हैं। किंतु कैप्टेंसी के दौरान किंग कोहली ने टीम में कई क्रिकेटरों को मौका दिया और उनका करियर संवारा, इनमें से एक क्रिकेटर ऐसा है जिसका क्रिकेट करियर लगता है कोहली की कैप्टेंसी के साथ खत्म हो गया है!

नहीं मिल रहा इस बॉलर को मौका

यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि इशांत शर्मा हैं। बीते दिनों देखा गया था कि इस बॉलर को दक्षिण अफ्रीका टूर पर एक भी मौका नहीं दिया गया। और वैसे भी इस बॉलर की आयु 33 साल से अधिक है ऐसे में इशांत शर्मा की गेंदबाजी न तो तेज थी और न ही लयबद्ध जैसी होनी चाहिए थी. क्योंकि तेज गेंदबाजी के लिए क्रिकेटर की उम्र भी एक फैक्टर मानी जाती है। इसलिए यह खिलाड़ी अब चयनकर्ताओं की पहली पसंद नहीं है।

सिलेक्टर्स ईशांत की जगह बुमराह, शमी व सिराज जैसे क्रिकेटरों पर अधिक विश्वास कर रहे है. और बीते काफी वक्त से देखा जा रहा है की इस बॉलर को टीम में तभी शामिल किया जाता है जब मेन बॉलर खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते तो और अब इस खिलाडी से ऊपर शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे तेज गेंदबाजों को रखा जाता है।

 

Related News