Corona Virus के बाद अब आई ये बड़ी आफत, संकट में हैं 100 करोड़ लोगों के॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ Corona Virus के हमले के बाद अब विश्वभर के 100 करोड़ लोगों के मोबाइल फोन्स पर संकट छाया हुआ है। जी हां, साइबर सिक्यॉरिटी फर्म Which? ने बताया कि 100 करोड़ से अधिक एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट यूजर्स के पर्सनल डेटा पर बड़े साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है।

The Sun की एक रिपोर्ट के अनुसार, जांच में पता चला है कि गूगल अब हर 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में से 2 को अवश्यक सिक्योरिटी अपडेट नहीं दे रहा है। ऐसा न होने से यूजर्स के डेटा की चोरी और दूसरे मैलवेयर अटैक का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है।

शोधकर्ताओं ने कहा कि गूगल एंड्रॉयड डिवाइसेज को हैकर्स से बचाने के लिए वक्त-वक्त पर सिक्यॉरिटी अपडेट्स देता रहता है, लेकिन पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर तक ये आवश्यक अपडेट नहीं पहुंच रहे। यह यूजर्स के लिए खतरे की घण्टी है। Which? ने कुछ ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स को लैब में चेक किया और पाया कि इन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है।

इनमें जिन कम्पनियों के पुराने डिवाइस मौजूद थे उनमें गूगल, एलजी, मोटोरोला, सैमसंग और सोनी शामिल थे। चौंकाने वाली बात यह है कि ये पुराने डिवाइस अभी भी खरीदे जाने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि साइबर अटैक का खतरा उन यूजर्स को सबसे अधिक है, जो साल 2012 या उससे पहले लॉन्च हुए ऐंड्रॉयड डिवाइस को अभी भी प्रयोग कर रहे हैं।

पढि़ए-मिल गया Corona का इलाज, भारत के हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे ये गोली, नाम जानकर कहेंगे WOW!

Related News